संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ कार्यक्रम को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया. बच्चों को बताया गया कि 8 से 8:30 बजे सुबह तक मोहल्ले के मॉनिटर को सिटी बजाकर स्कूली बच्चों को स्कूल बुलाना है .उन्होंने बच्चों को कहा कि मोहल्ले के मॉनिटर व शिक्षकों द्वारा सिटी बजाया जाएगा, तो सभी बच्चों को स्कूल आने के लिए तैयार हो जाना है. और सभी बच्चों को स्कूल आना आवश्यक है. बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. 10 जनवरी को बच्चों ने हर मोहल्ले में घूम-घूम कर सिटी बजाया व बच्चों को स्कूल बुलाया. ठंड रहने के बावजूद भी विद्यालय में उपस्थित ज्यादा हुआ.
मौके पर शिक्षक विनोद रजक, शिक्षा बिना साहू, नीलू कुमारी, निगार सुलताना, हुस्ने आरा, निधि सिन्हा, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, कैसर अंजुम, कार्तिक सोनी , रवि कुमार रवि, संजय राम, तुलसी महतो, शकुंतला कुमारी, संतोषी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती देवी, देवनाथ कुमार, मोहम्मद जमशेद अंसारी, नकुल महतो, समेत अन्य मौजूद थे.