गोमो: बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के आंचलिक कार्यालय में 21 सितंबर 2024 को ‘हिन्दी दिवस समारोह’ का आयोजन एवं राजभाषा संगोष्ठी “शिक्षा और शोध के रूप में हिन्दी की दशा और दिशा” का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबन्धक बिकास रंजन पटनायक के अध्यक्षता में की गई। इस समारोह का शुभारंभ समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सिंह सचिव एवं संपादक (नराकास) राजभाषा विभाग भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आंचलिक प्रबन्धक ने राजभाषा पर विस्तृत चर्चा की एवं कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसके बिना देश गूंगा है और हमारा दायित्व है की हम हमेशा अपने भाषा का सम्मान करे और इसका प्रचार प्रसार कर अपने कामकाज में लाये क्योकि कारोबार का विकास तभी संभव है जब हम ग्राहकों को उनकी भाषा में उन्हें सेवा प्रदान करें | उप आंचलिक प्रबन्धक महोदय श्री दिनेश प्रसाद द्वारा कहा गया की हमारी पहचान हिन्दी से जुड़ी है क्यूंकी देश के बाहर भी बच्चों को हिन्दी सिखाया जा रहा है जिससे उनके अंदर हिन्दी के प्रति प्रेम भाव हो। हिन्दी माह के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे सुलेख लेखन , निबंध लेखन , हिन्दी टाइपिंग , स्लोगन प्रतियोगिता , का आयोजन किया गया एवं इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने हिन्दी में कार्य करने का संकल्प लिया | तदुपरांत गृह मंत्रालय, तथा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय का संदेश पढ़ा गया | समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय ने भी राजभाषा के प्रति अपने विचार रखे एवं राजभाषा संगोष्ठी “शिक्षा और शोध के रूप में हिन्दी की दशा और दिशा” के बारे में बहुत सारी जानकारियाँ प्रदान की। समारोह में आंचलिक कार्यालय के स्टाफ सदस्य सहित शाखाओं के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन धनबाद अंचल की राजभाषा अधिकारी सुब्रतों बनर्जी द्वारा किया गया।