जमशेदपुर : सीतारामडेरा न्यू सिविल कोर्ट के आदेश पर थाने में कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती मेन रोड स्थित बैंक आफ इंडिया के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर टेल्को जेम्को बस्ती निवासी धीरज कुमार झा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला ट्रांसपोर्टर अजय कुमार पंचम और अभिषेक कुमार द्वारा अलग-अलग दर्ज कराया गया है। मामले में बताया जा रहा है कि तत्कालीन ब्रांच मैनेजर धीरज कुमार झा के द्वारा बैंक आफ इंडिया में 9 करोड रुपए का घोटाला किया गया था। जिसकी जांच अभी चल ही रही है। उसी बीच मैनेजर ने बिना अनुमति के ही दोनों भुक्तभोगी के खाते से सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया। जिससे दोनों का खाता एनपीए में चला गया। वहीं जानकारी पाकर दोनों मामला पता करने बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे। मगर तब तक ब्रांच मैनेजर 9 करोड़ रुपए गबन के मामले में फरार हो चुका था। जिसके बाद दोनों भुक्तभोगी ने कोर्ट में अलग-अलग मामला भी दर्ज कराया। जबकि कोर्ट से मामला थाने तक आने में काफी समय लग गया। अंततः बीते 3 जनवरी को दोनों का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...