जमशेदपुर : अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए रविवार बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जमशेदपुर अंचल द्वारा साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में सामाजिक संस्था रोटी बैंक के सहयोग से गरीबों को दोपहर का भोजन कराया गया। मौके पर मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक केएसबी चंद्रमौली, सहायक महासचिव बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जमशेदपुर अंचल सत्य प्रकाश, रोटी बैंक के मानव रॉय चौधरी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आगे भी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन ने एमजीएम में भोजन का किया वितरण
