जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर बाहुबली संघ से 35 कांवरियों का जत्था बुधवार की संध्या सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इससे पहले कांवरियों ने हनुमान मंदिर और कदमा रंकिनी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जिसके बाद सभी टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से टाटा कटिहार ट्रेन द्वारा सभी सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। इस दौरान सभी कांवरिए बोल बम और हर हर महादेव का उदघोष भी कर रहे थे। जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। वहीं सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर सभी पैदल यात्रा करते हुए बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे। जिसके बाद सभी मिलकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बताते चलें कि यह जत्था 2004 से ही लगातार बाबा नगरी देवघर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करता आ रहा है। जत्थे में राजीव कुमार, रिंकू सिंह, प्रभात साव, सूरज सिंह, राजा रजक, संदिप रजक, विकास सिंह, पवन प्रसाद, मंटू वर्मा, आतिश झा, सोनू सिंह बंटी साव, महेश भगत, रामप्रवेश समेत अन्य कांवरिए भी मौजूद थे।