सोढ़ के समीप बोलेरो ने खड़ी ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

रामगढ़ के चेटर से पारसनाथ घूमने जा रहे थे लोग, हादसे से गांव में छाया मातम

Umesh

रजरप्पा: रामगढ़-बोकारो राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर प्रखंड के सोढ़ में बुधवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें तीन की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चेटर निवासी टेकलाल महतो के परिजन बोलेरो पर सवार होकर घूमने के लिए पारसनाथ जा रहे थे। इस दौरान सोढ़ के समीप खड़ी सीमेंट लदी ब्रेकडाउन ट्रक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय बच्चे व उसकी मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल की रिम्स में मौत हो गई। जबकि चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा के प्रभारी थाना प्रभारी संजय कुमार नायक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को जब्त कर थाना ले गए।

बारलौंग में हुए सड़क दुर्घटना में आजसू जिलाध्यक्ष घायल, मेडिका में भर्ती

बारलौंग चौक के समीप हुए सड़क दुर्घटना में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी अपनी थार संख्या जेएच01इयू0019 से गोला की ओर जा रहे थे। इस दौरान बारलौंग के समीप किसी को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से नीचे कच्चे मकान में जा घुसी। जिसमें आजसू जिलाध्यक्ष और वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया है।

Related posts