जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा द्वारा पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार की संध्या 5 दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक प्रदर्शनी मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस दौरान कोल्हान प्रमुख ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी द्वारा शिव ध्वजा रोहन एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही संध्या महाआरती भी की गई। जिसमें डीएसपी अरुणा मिश्रा, नीतू सिन्हा व बीबी सिन्हा और समाजसेवी शशि आचार्या भी उपस्थित रहीं। वहीं अंजू दीदी ने बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े उपस्थित भाई बहनों एवं सभी दर्शनाभिलाषी को संबोधित कर महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को समझाया कि कैसे अज्ञान रूपी कलयुगी अंधेरी रात्रि यानी जब संसार में आसुरी प्रवृत्तियां के अधिकता के कारण मानवता लुप्त होने लगती है, मानव प्रेम के बजाय नफरत और अहिंसा के जगह हिंसा पर उतारू हो जाते हैं, काम क्रोध लाभ मोह अहंकार भी चरम पर होती है, तब इस ज्ञान अंधेरी रात में स्वयंभू शिव भगवान इस धरा पर अवतरण लेते हैं। सभी आत्माओं के दुर्गुणों से मुक्त कर ज्ञान धन सद्गुणों से संपन्न ज्ञान का संखनाद कराकर एक नई सतयुगी सृष्टि स्वर्णिम दुनिया की रचना नारी शक्ति द्वारा करते हैं। सभी ने जन कल्याण के निमित्त किए जा रहे प्रयास के लिए ब्रह्माकुमारी कदमा प्रभारी संजू बहन की सराहना भी की। वहीं अलका बहन और प्रीति बहन ने उपस्थित सभी जनों को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। बताते चलें कि 5 दिनों तक चलने वाली इस अद्भुत आध्यात्मिक दर्शन मेला में भक्त बारह ज्योतिर्लिंग का एक साथ दर्शन के साथ-साथ सुबह एवं संध्या आरती कर सकेंगे। इसी तरह रोजाना राजयोग की शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सच्ची सुख एवं शांति को प्राप्त कर पाएंगे।