टंडवा : रविवार को टाऊन हॉल टंडवा में सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संयोजक अक्षयवट पांडेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ तथा मौजूद सभी लोगों को अंगवस्त्र भेंट किया गया। वहीं आपसी एकजुटता की प्रतिबद्धता दुहराते हुवे सर्वसम्मति से प्रखंड समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय, संजीव तिवारी, ब्रजकिशोर पांडेय, महासचिव प्रकाश पाठक, सचिव सुभन भारतीय, गोविंद पंडा,कोषाध्यक्ष धनंजय चौबे, तथा मीडिया प्रभारी शशि पाठक बनाये गये। जबकि संरक्षक मंडली में अक्षयवट पांडेय, ईश्वर दयाल पांडेय, गणेश मिश्र, विजय चौबे, गोविंद तिवारी,नीरज तिवारी, नंदकुमार पाठक, मिथिलेश पांडेय,विजय गिरि, अरविंद पांडेय , विकास पांडेय शामिल है। वहीं मौजूद दिव्यांग सोमेश को हौसलाफजाई करते हुवे ब्राह्मण समाज ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत दोनों सहोदर भाईयों जिनमें नेत्रहीन दिव्यांग सुदर्शन रक्षा विभाग तथा सोमेश एसएससी में सफलता प्राप्त की है।इस मौके पर युगल किशोर पांडेय, छेदी पांडेय,विकास चतुर्वेदी, कामेश्वर पांडेय,उदय पांडेय, धनंजय पांडेय,दिलीप पांडेय,साकेत पांडेय, कृष्णकांत, नित्यानंद समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...