रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की में आज सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में ईंट भट्ठे की दीवार भरभरा कर ढह गई।इस दौरान काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। तीन की हालत गंभीर है।
बताया गया है कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर ईंट भर रहे थे कि दीवार अचानक गिर गई। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।