धनबाद: कतरास थाना व अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के सीमा पर पासीटांड कालोनी एवं गजलीटांड कालोनी के बीच से गुजरे कतरी नदी के ऊपर बन रहे पुल निर्माण कार्य में नियोजन व रंगदारी की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम जमकर बवाल मचा। पासीटांड कालोनी के युवकों का दल और पुल निर्माण कर रहे कंपनी गणपति कंस्ट्रक्शन के कर्मी आपस में उलझ गए। देखते देखते दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई। सूचना पाकर अंगारपथरा ओ पी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव से रामकनाली पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा उरांव को चोट आई है। इधर पासीटांड कालोनी के युवकों की दबंग ई का विरोध करने गजलीटांड कालोनी के लोग भी वहां जुट गए। हंगामा बढ़ने पर सुचना मिलने पर कतरास, तेतुलमारी, जोगता की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक युवकों का दल वहां से भाग निकले। ओपी प्रभारी विशाल विधाता ने कहा कि पासीटांड में छापामारी की जा रही है। युवकों की पहचान हो गई है। प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में जो भी शामिल रहा हो उसे बक्शा नहीं जायगा।
पुल निर्माण कार्य में नियोजन रंगदारी को लेकर स्थानीय दो कॉलोनी के बीच जमकर बवाल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
