एक-एक वोट की कीमत समझाते हुए जमशेदपुर के भाई बहन ने बनाई शॉर्ट फिल्म

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन भाई बहन मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। साथ ही तीनों भाई बहन ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म भी बनाया है। जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। भविष्य में आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक-एक रुपए की बचत को केंद्र बिंदु में रखते हुए उन्होंने एक एक वोट के महत्व को फिल्म में दर्शाने का प्रयास किया है।

एक रुपए की बचत और एक वोट का महत्व, दादाजी की खुल जाती है आंख :-

“एक वोट की कीमत” शीर्षक नाम से बच्चों ने दो मिनट का शॉर्ट फिल्म बनाया है। इन दो मिनटों में बच्चों ने वोट के महत्व को बखूबी प्रस्तुत किया है। जिसे लोग खूब सराह रहे हैं। तीनों बच्चों के किरदार वाली इस शॉर्ट फिल्म में एक बड़ा भाई दादा जी की भूमिका में जबकि अन्य एक एक भाई-बहन पोता पोती की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं दादाजी बच्चों को अपने पॉकेट खर्च में हर दिन एक रुपए बचाने की नसीहत देते हुए उसे भविष्य के बड़ी बचत होने का संदेश देते हैं। आगे की कड़ी में देश में मतदान का दिन रहता है। दादाजी घर में बैठकर पेपर पढ़ते रहते हैंं और बच्चे उन्हें वोट करने के लिए जाने के लिए कहते हैं तो दादाजी बोलते हैं कि उनके एक वोट से क्या होगा? पर बच्चे दादाजी के उनके ही बताए एक एक रुपए महत्व वाली बात को याद दिलाते हुए एक एक वोट का महत्व समझाते हैं। जिससे दादाजी बच्चों की बात समझ जाते हैं और वोटिंग अपील के साथ फिल्म का समापन होता है।

तीनों किरदार का परिचय :-
दादाजी की भूमिका में चिराग श्रीवास्तव (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, कक्षा आठवीं), पोती और पोता की भूमिका में रुचिका नारायण (हिलटॉप स्कूल, टेल्को, कक्षा दूसरी), राघव श्रीवास्तव (कैंडी फ्लावर स्कूल, कक्षा पांचवीं) में शामिल है। साथ ही फिल्म की स्टोरी बच्चों ने ही तैयार की है। जबकि पूरी फिल्म की रिकॉर्डिंग मोबाइल फोन से की गई है।

Related posts