जमशेदपुर : बीते बुधवार सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा शनि मंदिर के पीछे कुछ लोगों द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से पुलिस ने मादक पदार्थ भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा निवासी कृष्ण नाग, अंशु सिंह, राजा महानंद व किशन बाग और साकची का रहने वाला नेहाल सिंह व जसवीर सिंह शामिल है। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने तलाशी लेने पर इनके पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया। साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व भी सीतारामडेरा, गोलमुरी, आजाद नगर और साकची थाने से एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। टीम में थाना प्रभारी भूषण कुमार, एएसआई लालमणि प्रजापति, ओम प्रकाश पांडे व एएसआई अरुण कुमार और आरक्षी 1109 राजेश कुमार भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गुरुवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...