मानगो में 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार 

 

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 6 गड्ढा मैदान के पास से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें

भालूबासा हरिजन बस्ती निवासी रॉकी मुखी, मानगो जवाहर नगर निवासी आकाश मुखी और जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा दो मोबाइल और ब्राउन शुगर बेचने से अर्जित नगद 1600 रुपए भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह और मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसके तहत रॉकी मुखी के खिलाफ सीतारामडेरा और सरफराज उर्फ तिल्ली के खिलाफ जुगसलाई थाने में पूर्व से मामला भी दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जेल में बंद ब्राउन शुगर सप्लायर का नाम भी बताया है। वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच भी कर रही है। ताकि नशे के कारोबारियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस ने थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts