जुगसलाई पुलिस ने 15 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 13 आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 

जमशेदपुर : एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरगना अब्दुल हमीद के अलावा मो. जाकिर, सज्जाद खान उर्फ अमन, शेख फरीदी, आरिफ खान, मो. जावेद, मो. अल्ताफ, मो. चांद, मो. अरबाज, नगमा खातून, मो. आमिर, अमृत गुड़िया और सावन दास शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 8 मोबाइल, एक डिजिटल माप तौल मशीन, पैकेजिंग सामग्री समेत नगद 7920 रुपए भी बरामद किया है। वहीं यह गिरोह शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य ओडीशा और आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर जुगसलाई क्षेत्र में बेचते थे। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरोह के सदस्य खरकई नदी किनारे पार्वती घाट के पास ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts