गढ़वा: गढ़वा पुलिस को बुधवार को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी रैकेट से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 120 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बिहार के सासाराम जिले से कुछ अपराधी एक मारुति स्विफ्ट कार से गढ़वा आ रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस कप्तान की ओर से गढ़वा के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।उक्त टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो मारुति स्विफ्ट कार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया ,जिनके पास से 120 ग्राम ब्राउन शुगर तथा छह मोबाइल बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा गढ़वा थाना क्षेत्र के गढ़वा शहर के स्टेशन रोड गढ़वा निवासी शत्रुघन कुमार चौहान और पिंटू तथा तीसरा स्टेशन रोड गढ़वा का ही पिंटू कुमार चौहान शामिल है । पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने बताया कि तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है तथा जेल भी जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न कुमार चौहान पिंटू पर गढ़वा थाना में तथा पिंटू कुमार चौहान पर बरवाडीह तथा गढ़वा थाना में ब्राउन शुगर के मामले में पहले से भी मुकदमा दर्ज है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...