बीएस कॉलेज में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत किया जागरूक

संवाददाता
लातेहार : जिला मुख्यालय के बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ मेरा वोट देश के लिए कटआउट के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता ने कहा कि सरकार आम चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्र के व्यापक हित में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना और मताधिकार की उपयोगिता बताना है। यह अभियान 6 मार्च तक चलेगा।वहीँ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और पहली बार मतदाता बनने वालों से भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है।श्री तिवारी ने आगे कहा कि यह पहल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों के सर्वोपरि महत्व और मतदान से जुड़े गौरव को दर्शाती है। कहा कि युवा मतदाताओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करके, अभियान का उद्देश्य देश के भविष्य को आकार देने में जिम्मेदारी और स्वामित्व की भावना पैदा करना है। कार्यक्रम में सचिव अंजू गुप्ता, प्राचार्य प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने मेरा वोट देश के लिए कट आउट के सामने खड़ा होकर सेल्फी ली और लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।

Related posts