मेदिनीनगर: लोकसभा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने बाजार क्षेत्र में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान कामेश्वर बैठा ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों ने भी भरोसा दिलाया कि हाथी छाप पर ही मतदान करेंगे और कामेश्वर बैठा को विजई बनाएंगे।मौके पर बसपा प्रत्याशी रामेश्वर बैठा ने कहा कि वे हर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर रहे हैं और उनसे बातचीत कर क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हो रहे है।उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत के क्रम में पता चला है कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बिलकुल ठप हो गई है। विकास का कोई भी काम नहीं हुआ है. इस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।बसपा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में पानी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है।कई इलाकों में मात्र एक ही चापानल है जिस पर कई लोग निर्भर हैं।क्षेत्र में सड़क और बिजली की भी घोर समस्या है।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्याओं का समाधान करना, खेतों और घरों तक पानी पहुंचना और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।मौके पर बसपा नेता विनोद सोनी,संजय बैठा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बसपा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने बाजार क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
