बसपा उम्मीदवार नागमणि ने टंडवा मे चलाया जनसंपर्क अभियान

टंडवा: बसपा के सांसद उम्मीदवार नागमणि ने रविवार को औद्योगिक नगरी टंडवा मे जनसंपर्क अभियान अभियान चलाकर लोगो से विकास के लिये वोट मागा। इस दौरान उन्होने धनगडा, मिश्रोल, तेलयाडीह, सेरनदाग, टंडवा, राहम ,कामता समेत अन्य गांवो मे जाकर विकास और रोजगार के लिये वोट मागा। इसके पहले टंडवा के अम्बेडकर चौक मे बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया। उनका कहना है कि दोस्तो के लिये मणि और दुश्मनो के लिये नाग हू।

Related posts