टंडवा: प्रचार प्रसार के अंतिम दौर चरम पर है। जीत हार और मुकाबले की दावा अब खुलकर होने लगी है। इसी कडी मे भाजपा के प्रखंड प्रवक्ता महेन्द्र यादव के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने दो दर्जन से अधिक बुथो का दौरा कर अपने उम्मीदवार कालीचरण सिह को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया। विभिन्न गावो के दौरा के बाद भाजपा प्रवक्ता महेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि भाजपा का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के साथ है। हाल के दिनो मे बसपा का लगातार समर्थन ने चुनावी फिजा बदल दिया है। प्रवक्ता महेन्द्र यादव ने कहा कि टंडवा के 86 बुथो पर भाजपा का कमल लहरायेगा।
टंडवा मे भाजपा का मुकाबला बसपा के साथ: प्रवक्ता महेन्द्र यादव
