संतुलित एवं विकासोन्मुखी बजट – अनिल मोदी

 

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) सह जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने आज सदन में पेश आम बजट को एक संतुलित एवं विकासोन्मुखी बजट करार दिया है। जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से स्पष्ट है कि सरकार का ध्यान आधारभूत संरचना को मजबूत करने एवं स्किल डेवलपमेंट के ऊपर है। बजट में सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने की बात की है। साथ ही उसके लिए घोषणाएं भी की है और जो व्यापार जगत के लिए उत्साहजनक है।मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख तक किया जाना स्वागत योग्य कदम है। यह छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी का काम करेगा। इसी तरह युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए 1.52 लाख करोड़ की घोषणा भी सराहनीय है। इससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र पर फोकस करने का प्रयास किया है। टैक्स स्लैब में डिडक्शन से जहां आम आदमी को राहत मिलेगी। वहीं सोना चांदी में कस्टम ड्यूटी घटाने से दामों में कमी भी आएगी। इससे आम जनता को भी लाभ होगा। कुल मिलाकर यह बजट उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए सकारात्मक है।

Related posts