भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने से लोग कर सकते हैं सुख की प्राप्ति : रामेश्वर
बड़कागांव : बड़कागांव के अंबेडकर मोहल्ला के सभागार भवन में रविदास महासभा के नगर इकाई द्वारा बुद्ध पूर्णिमा मनाया गया. इसका नेतृत्व रामेश्वर राम एवं रघुनाथ राम ने किया.भगवान गौतम बुद्ध की के तस्वीर के समझ बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार पूजार्चना किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई. समारोह को संबोधित करते हुए रामेश्वर राम ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया. गौतम बुद्ध के अनमोल विचार आज भी लोगों को जीवन में सफल और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. रघुनाथ राम , रामवृक्ष राम , संतोष राम ने कहा कि बुद्ध कहते हैं कि इंसान जैसा सोचता है, उसकी सोच जैसी होती है वह वैसा ही बना जाता है. कोई मनुष्य बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है. वहीं यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है तो उसे जीवन में खुशियां मिलती हैं. मौके पर रामेश्वर राम, रामवृक्ष राम, रघुनाथ राम, संतोष राम , मोहन राम, राजूराम, जितेंद्र राम आदि उपस्थित थे.