बुढ़वा महादेव पहाड़ की सीढ़ियां जर्जर, सीढियां नहीं बनने पर सावन में हर दिन गिरते नजर आएंगे भक्त

बड़कागांव: बड़कागांव के बुढ़वा महादेव पहाड़ में मंदिर तक जाने वाली सीढ़ी जर्जर हो गई है. बड़कागांव के बुढ़वा महादेव पहाड़ 500 मीटर ऊंची पर्वत पर भगवान शंकर माता पार्वती हनुमान जी की मंदिर है .यहां हर सावन में एक महीने तक श्रावणी मेले लगाया जाता है .पहाड़ पर चढ़ने के लिए इन्ही सीढ़ियों के सहारे साल भर श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां घूमने आते हैं. एवं पूजा करने आते है.

अगर इन सीढ़ियों को सावन से पहले नहीं बनाया गया ,तो हर दिन श्रद्धालु गिरते नजर आएंगे.

इस संबंध में माहेश्वरी राम ने बताया कि मंदिर निर्माण के दौरान 85 साल पहले नेतलाल महतो के नेतृत्व में श्रमदान से राज मिस्त्री देवकी रविदास ,प्रयाग रविदास ,प्रकाल रविदास द्वारा सीढ़ियों का निर्माण किया गया था .तब से अब तक इन सीढ़ियों का सुंदरीकरण नहीं किया गया है .प्रशासनिक देख रेख के अभाव में ये सीढियां जर्जर हो गई है . सीढ़ियों की निर्माण के लिए रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी, बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, जयशंकर मेहता, धनेश्वर महतो, मनोज गुप्ता, सुभाष सिंह, बैजनाथ महतो ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया है.

Related posts