गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड के छछंदो पंचायत की मुखिया रुपानी देवी वर्षों से अपने पंचायत में एक पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रयास कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अब तक तत्कालीन बीडीओ सोमनाथ बंकीरा, विधायक सुदिव्य सोनु, पुर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो, वर्तमान मंत्री बेबी देवी, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्षा मुनियां देवी, वर्तमान बीडीओ अन्वेषा ओना आदि से मिलकर सबसे गुहार लगा चुकीं हैं। उन्होंने सभी को लिखित आवेदन देकर पंचायत भवन के अभाव में पंचायत स्तरीय कार्यों के निष्पादन में वर्षों से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया है।
बीते दिनों जिला परिषद अध्यक्षा मुनियां देवी ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि पंचायत भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उपायुक्त महोदय ने इसके लिए विशेष रूप से प्रयास किया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। कांट्रैक्ट के अभाव में मामला रुका हुआ है। जल्द ही पंचायत भवन के निर्माण का कार्य चालू होगा।
मुखिया रुपानी देवी ने कल समाहरणालय आकर डीडीसी से भेंट करते हुए पंचायत भवन के निर्माण के प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति के विषय में पूछा जिसके जवाब में डीडीसी ने कहा कि फिलहाल उनके पास उक्त विषय की पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।