सोनारी में चार बार सील हुई बिल्डिंग में धड़ल्ले से निमार्ण कार्य है जारी, विभाग मौन

 

जमशेदपुर : सोनारी क्षेत्र के गुरुजात संघ के बगल में स्थित अवैध रूप से पांच तल्ला निर्माणाधीन बिल्डिंग में धड़ल्ले से निमार्ण कार्य जारी है। सूत्रों से पता चला है कि इस बिल्डिंग को जमशेदपुर अक्षेस विभाग की तरफ से चार बार सील किया गया था। सिर्फ यही नहीं, इस अवैध बिल्डिंग को लेकर विभाग में आरटीआई भी दाखिल किया गया है। बावजूद इसके बिल्डर सोनू अग्रवाल द्वारा बेरोकटोक निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। पता चला है कि इस बिल्डर के विरुद्ध सोनारी थाने में चार ग्राहकों ने लिखित शिकायत भी की है। सोनारी बड़तल्ला स्थित पार्क के बगल में भी इसके द्वारा अवैध रूप से पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों ने चार फ्लैट भी खरीदी थी। मगर पैसा देने के बाद भी बिल्डर द्वारा उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया। जिसको लेकर ही थाने में शिकायत की गई है। जिससे ऐसा लगता है कि विभाग ने बिल्डरों के अवैध निर्माण पर मौन साध रखी है। इस संबंध में विभाग के अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि वे किसी काम से बाहर जा रहे है और वहां से आने के बाद ही मामले को देखेंगे। अब सवाल यह उठता है कि जिस बिल्डिंग को विभाग द्वारा चार बार सील किया गया था, उसकी सीलिंग किन शर्तों में खोली गई? क्या विभाग बिल्डर पर मेहरबान है और जिससे बिल्डर का मनोबल बढ़ा हुआ है? दो तल्ला पासिंग होने के बावजूद बिल्डर ने पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण कैसे कर दिया? बिल्डर पर कारवाई करने के बजाय विभाग मौन क्यूं है? क्या विभाग की सहमति बिल्डर के साथ है? ऐसे कई सारे सवाल हैं जिसका जवाब विभाग को देना चाहिए।

Related posts