पर्दे से ढककर बिल्डिंग निर्माण में किया जा रहा है नक्शा का विचलन, विभाग मौन

जमशेदपुर : शहर में बिल्डरों द्वारा बिल्डिंग निर्माण के समय उस पूरे एरिया को सुरक्षा के मद्देनजर पर्दे से ढक दिया जाता है। ताकि निर्माण से संबंधित कोई भी सामान बाहर ना गिरे और जिससे लोग चोटिल भी न हो। वहीं इसका दूसरा कारण भी है। पर्दे से ढकने के बाद ही बिल्डरों का असली काम अंदर ही अंदर शुरू हो जाता है। अंततः पर्दा हटने पर वहां नक्शा का विचलन कर ऊंची बिल्डिंग का निर्माण भी हो चुका होता है। ऐसे ही एक बिल्डिंग का निर्माण जमशेदपुर अक्षेस विभाग अंतर्गत कदमा क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 मेन रोड पर चल रहा है। जिसके बिल्डर मो. नवाब द्वारा हरे पर्दे से ढककर बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है और जिसे देखने से पता चलता है कि इसमें नक्शा विचलन किया जा रहा है। वहीं बिल्डर द्वारा जी प्लस टू का नक्शा पास कराकर अब तक जी प्लस 4 का निर्माण भी किया जा चुका है। और तो और बिल्डर द्वारा दिन के उजाले में धड़ल्ले से निर्माण कार्य को अंजाम भी दिया जा रहा है। मगर बहुत ताज्जुब की बात है कि मेन रोड पर होने के बावजूद अब तक विभाग के किसी भी अधिकारी की नजर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर नहीं पड़ी है। जबकि उससे सटे हुए दूसरे बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है।

Related posts