बस ट्रक एवं अन्य वाहनों के मालिकों एवं मैनेजर के साथ परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन व्यवसाय से जुड़े बस ट्रक एवं अन्य वाहनों के स्वामी एवं मैनेजर के साथ मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बैठक किया। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना एक ऐसा उपयोगी योजना है, जो पाकुड़ जिला के अंतर्गत आने वाले ऐसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जिसके आमजनों एवं अन्य को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराना, सरकार का दायित्व है। इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण पंचायत को प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक को जोड़ना एवं साथ ही नजदीकी स्कूल, कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा स्थान, नजदीकी मुख्य मार्ग, नजदीकी व्यवसाय केन्द्रो से जोड़ा जाना है। इस संबंध में जिला पाकुड़ अंतर्गत कुल 14 मुख्य लोकल मार्गो का चयन जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा की गई है। जिसमें इस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उस पंचायत एवं ब्लाक के स्तर पर आमजनों को पहुंचेगी। इसको लेकर सभी चयनित मार्गों पर 07-40 बैठन क्षमता वाले बस एवं अन्य प्रकार के वाहन का परिचालन करने हेतु इच्छुक संवेदक इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ देने के साथ अपने परिवहन व्यवसाय मे रोजगार मैं बढ़ोतरी के साथ सरकार द्वारा मिलने वाली सभी अनुदान की राशि का लाभ लेने जैसे अन्य मुख्य मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से संबंधित बैठक की और आग्रह किया कि इच्छुक संवेदक जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

Related posts