– समझाने गए सिपाही से भी उलझा, एक दूसरे पर लगाया मारपीट करने का आरोप
– शिव शक्ति बस के मैनेजर पहुंचे थाने, दोबारा गलती न करने की बात कहने पर पीआर बॉन्ड पर थाने से छोड़ा
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड गेट नंबर 4 स्थित तूफानी होटल में शुक्रवार की दोपहर शिव शक्ति बस के कंडक्टर कदमा तिस्ता रोड निवासी राजीव सिंह ने खाना खाने के दौरान शराब का सेवन किया। इसी बीच जब दुकानदार ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी बस स्टैंड में मौजूद टीओपी के सिपाही रविंद्र सिंह को दी। वहीं सूचना पाकर सिपाही भी मौके पर पहुंचा और कंडक्टर राजीव सिंह को अपने साथ टीओपी में ले गया। जहां उसने कंडक्टर को समझाने की कोशिश भी की। मगर वह सिपाही के साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगा। जिसपर सिपाही ने पीसीआर गश्ती दल को बुलवाया और राजीव सिंह को उनके सुपूर्द कर थाने ले जाने के लिए कहा। जिसके पीछे-पीछे सिपाही भी थाने पहुंचा। वहीं थाने में भी कंडक्टर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करता रहा। जिसके बाद एमजीएम अस्पताल भेजकर उसकी जांच भी करवाई गई। वहीं मामले में कंडक्टर राजीव सिंह का कहना है कि खाना खाने के दौरान उसने शराब पी। इसी बीच सिपाही रविंद्र सिंह उसे पकड़कर टीओपी ले गया। जहां उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की। जिसके बाद थाने में ले जाकर भी पुलिस के साथ मिलकर सिपाही ने उसे मारा पीटा। जबकि सिपाही ने कहा कि थाना प्रभारी ने यह निर्देश दिया है कि बस स्टैंड में किसी को भी शराब का सेवन न करने दिया जाए। जिसके तहत उन्होंने कंडक्टर को समझाने की कोशिश भी की। मगर वह करने को तैयार नहीं था और उसके साथ ही मारपीट करने लगा। वह गाली भी दे रहा था। वहीं घटना की सूचना जब शिव शक्ति बस के मैनेजर अविनाश कुमार को मिली तो वे भी थाने पहुंचे। जहां अपने कंडक्टर की गलती मानकर दोबारा ऐसा न होने की बात कहते हुए पीआर बॉन्ड पर उसे रिहा कराया।