गोमो: युवा एकता मंच तोपचांची की ओर से कैंडल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गोमो रोड, सुभाष चौक, अस्पताल परिसर, जीटी रोड आदि का भ्रमण करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची पहुंचा। इसका नेतृत्व युवा एकता मंच के अध्यक्ष सदानंद महतो ने किया इस दौरान श्री महतो ने कहा कि युवा एकता मंच के द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन चलाएगी। जिसमें डॉक्टर ए के सिंह को नियम विरुद्ध चलकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है। ज्ञात हो डॉक्टर ए के सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायालय में मामला निलंबित है। विलुप्त प्रजाति बिरहोर क्षेत्र के पदस्थापित चिकित्सक चलकरी से हटाना आदिम जनजाति के साथ हकमारी है। तोपचांची के लिए आवंटित 50 बेड का अस्पताल को पुराने अस्पताल परिसर में बनाने की मांग, साहूबहियार अस्पताल में कॉटन, बैंडेज, दवा, रबीपुर इंजेक्शन ,एमरजैंसी ड्रग,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम से अवैध वसूली बंद हो। 18 वर्ष से एक स्थान पर पद स्थापित महाभ्रष्ट स्टोरकीपर के जांच में वर्तमान प्रभारी और सिविल सर्जन धनबाद द्वारा संरक्षण में जांच को लीपा पोती कर दिया गया तथा तोपचांची गोमो रोड का नाली का साफ सफाई एवं गोमो रोड के झमाडा के जमीन पर कुडा डप करना बंद हो को लेकर आज आंदोलन का शंखनाद किया गया। इस अवसर पर रमेश जायसवाल, राहुल महतो, कृष्णा धीवर, यमुना महतो, प्रकाश ठाकुर, विनय दास, अजीत कुमार राम, विनोद महतो, नरेश बाउरी, सरयू महतो, रखाल धीवर आदि लोग मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...