बड़कागांव : हजारीबाग रोड स्थित बड़कागांव केनरा बैंक शाखा में केनरा बैंक की 119 वां स्थापना दिवस मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक शशि कुमार बागे ने किया . इस दौरान केनरा बैंक के संस्थापक स्वर्गीय एमेंबल सुब्बा राव पाई के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि ढ़ी गई. मौके पर बड़कागांव शाखा प्रबंधक शशि कुमार बागे ने कहा कि केनरा बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरती है, केनरा बैंक के द्वारा कई प्रकार के लोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बड़कागांव में ग्राहक केनरा बैंक में खाता खुलवाकर लाभ उठा सकते हैं. मौके पर मुख्य रूप से केनरा बैंक बड़कागांव शाखा प्रबंधक शशि कुमार बागे, निक्की शर्मा, समीर कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार के अलावा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, शमशान घाट सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश सिन्हा, मकान मालिक राजकिशोर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य मालती कुमारी, पूजा कुमारी, मेवालाल नाग, सहेश कुमार,सरोज मेहता, महेश पाठक, गणेश प्रसाद, बिनु कुमार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थें.