जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान से रविवार की सुबह विंटेज कार और बाइक रैली को टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली में 1926 से लेकर 1985 तक की कार और बाइक मौजूद थी। वहीं कार में ऑस्टिन मर्सिडीज बेंज और विश्व युद्ध में टाटा स्टील द्वारा बनाए गए आम व्हीकल भी रैली में शामिल हुआ। इसी तरह रैली में आदित्यपुर में बनी हीटोडी कंपनी से लेकर पुराने जमाने के बाइक भी देखने को मिला। वहीं रैली गोपाल मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से घूमते हुए वापस यूनाइटेड क्लब पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होने के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया गया। वहीं रैली के पूर्व सभी गाड़ियों एक अलग ही अंदाज में दिखे। गाड़ियों के अनुरूप ही मालिकों ने परिधान भी पहन रखा था। जिसकी खूब तारीफ हुई। जहां जहां से रैली गुजरी वहां लोगों की भीड़ लग गई थी। साथ ही लोग इसकी जमकर तारीफ भी करते दिखे।