दहेज में कार न लाने पर और बेटी पैदा होने पर बहू को मारपीट

मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिन थाना पुलिस को दी तहरीर में हापुड़ निवासी अपने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी शादी के बाद से ही आरोपित ससुरालिये दहेज में कार न लाने पर उत्पीड़न कर रहे थे और बेटी पैदा होने के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया जिसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपनी बच्ची को लेकर सुसराल आ गई। पीड़िता की शिकायत पर मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपित पति, सास व जेठानी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला क्षेत्र निवासी पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह 14 जनवरी 2018 को हापुड़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोहल्ला श्रीनगर कॉलोनी निवासी सनी मनचंदा के साथ हुआ था।

शादी में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन इतने से ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह शादी के बाद से ही दहेज में कार के लिए महिला का मानसिक व शारीरिक शोषण कर आए दिन उसकी पिटाई करने लगे। इसी दौरान 18 सितंबर 2018 को उसने बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया। आरोप है कि 14 अगस्त 2022 को आरोपितों ने पीड़िता को जमकर पीटा और बेटी के साथ घर निकाल दिया। जब पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो, आरोपित पति उसे घर बुलाकर ले गया। उसके बाद पीड़िता को उसके जेठानी ने पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति और जेठानी के बीच शादी से पहले से ही अवैध संबंध हैं। पीड़िता ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ भी लिया।

जिस पर आरोपित पति ने उसे मारा पीटा। पीड़िता ने पुलिस को फोन कर पति को पकड़वा दिया। लेकिन बीती 8 सितंबर को जब पति जमानत पर छूटकर आया तो पीड़िता को पीटकर घर से निकाल दिया। थाना मझोला पुलिस ने आज तहरीर के आधार पर पति सनी मनचंदा, ससुर महेंद्र मनचंदा, सास उमा मनचंदा, जेठ नितिन मनचंदा और जेठानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/प्रभात

Related posts