हजारीबाग: 26 जुलाई शुक्रवार को हजारीबाग सर्किट हाउस के समीप समाधि स्थल में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले 25 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कर्जन ग्राउंड से समाधि स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाला गया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही सदस्यों द्वारा देश में सेना के योगदान व कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट विंग कमांडर आर के गुप्ता (रिटायर्ड) द्वारा शहीद परिवार सुहास बारला की मां व शहीद संदीप पाल के पिताजी को मुवमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें 25 मई 1999 ई.को पाकिस्तान ने काश्मीर के टाइगर हिल पहाड़ी पर कब्जा कर लिया था। भारत पाकिस्तान के बीच 60 दिन युद्ध चला जिसमे 562 भारतीय सैनिक शहीद हुवे थे और 600 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, अन्त 26 जुलाई को भारत ने विजय का झंडा गाड़ा! इन्हीं शूर वीरों की याद में ये विजय दिवस मनाया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद ओझा ने पेरेंट्स व युवा वर्ग को संबोधित कर कहा कि सेना का जॉब बहुत ही सुंदर है,ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वर्ग सेना ज्वाइन करें। और इन शहीदों की सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब नापाक इरादों वालों को सही को सही और गलत को गलत कहें। इस प्रोग्राम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा,जिला अध्यक्ष महेंद्र गोप, मीडिया प्रभारी अजय प्रसाद , पूर्व सचिव अजीत कुमार, सदस्य मधुसूदन प्रसाद, विंग कमांडर आर के गुप्ता(रिटायर्ड), एनसीसी कैडेट के सैकड़ों बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे। अंत में भारत माता की जयकारे के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।