आम्रपाली में सीबीआई ने 25000हजार घूस लेते ओवरसीयर समेत दो को किया गिरफ्तार

टंडवा: सीबीआई की एसीबी टीम ने आम्रपाली पीओ कार्यालय में मंगलवार को ठेकेदार से 25000 घूस लेते सीसीएल के ओवरसीयर रामभज्जू और एक कैंटीन संचालक अशोक राम को गिरफ्तार कर सनसनी मचा दी है। यह घटना मंगलवार पांच बजे शाम के आसपास है। इससे सीसीएल में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पांच बजे शाम सीबीआई की एसीबी टीम के तीन अधिकारियों की एक टीम कार्यालय के सीविल आफिस पहूची और घूस लेते ओवरसीयर रामभज्जू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व दस बजे दिन ही सीबीआई की टीम आम्रपाली पहूंच चुकी थी। और ठेकेदार से घूस लेने के इंतजार में थी। बताया गया कि ठेका एमबी भरने के नाम पर ठेकेदार नागेश्वर से 25000 का घूस मांगा गया था। नागेश्वर बुरा के निवासी हैं और कैंटीन का ठेका लिये है।जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी। बताया गया कि ओवरसीयर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने चार घंटे तक पीओ कार्यालय में ही ओवरसीयर से पुछताछ की। इस पुछताछ में सीबीआई यह भी जानने की कोशिश की है कौन अधिकारी कितना कमीशन लेते हैं। साथ ही उनके कार्यालय का भी जांच पड़ताल किया है। सुत्रो के अनुसार सीबीआई की टीम ने कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया है। बताया गया कि 15 की संख्या यह टीम सुबह 9से 10 बजे के आसपास आम्रपाली पहूंच गयी थी।जानकारों की मानें तो आम्रपाली खुलने के दस साल बाद पहली बार घूस लेते सीबीआई की टीम ने घूस लेते सीसीएल के उक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इधर इस घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना पुलिस के पास नहीं है।

Related posts