टंडवा: नीलेन्दू कुमार सिंह सीसीएल के नये सीएमडी बनाये गये है। बताया गया कि 1989 में उनका पहला पोस्टिंग सीसीएल के पिपरवार में मैनेजर के पद पर हुआ था। इनके पिता भी एनके एरिया में रह चुके हैं। इधर नये सीएमडी बनने पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त के जीएम अमरेश कुमार और मगध संघमित्रा के जीएम नृपेन्द्र नाथ ने स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सीसीएल के नये सीएमडी बने नीलेन्दू, मगध आमरपाली के जीएम ने दी बधाई
