टंडवा: दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को पूर्वी नोर्थ कर्णपूरा परियोजना के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला लिया है। इसके पूर्व वे कर्णपूरा में ही मुख्य महाप्रबंधक ओ एण्ड एम के रूप में सेवा दे चुके है।
बताया गया कि अपने कार्यकाल के दौरान सीजीएम ओ एण्ड एम के रूप में श्री शुक्ला ने परियोजना की कार्यान्वयन क्षमता को बढ़ाने और उच्च प्रदर्शन के मानकों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व का विशेषता से विचारशील दृष्टिकोण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता रही। बागडोर संभालने के बाद
श्री शुक्ला ने इस नए कार्यक्षेत्र के लिए आभार व्यक्त किया और नवाचार के मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्घता दूहरायी। बताया गया कि परियोजना प्रमुख का बागडोर संभालने के बाद प्लांट के अधिकारियो ने श्री शुक्ला को बुके देकर स्वागत किया।इसके पूर्व आठ माह सेवा देने वाले निवर्तमान परियोजना प्रमुख एस के पान्डा की भावभीनी विदाई दी गयी।