टंडवा: सीसीएल के नये सीएमडी बनने के बाद पहली बार नीलेन्दू कुमार सिंह ने आम्रपाली कोल माइंस का जायजा लिया। रविवार को एक बजे दिन आम्रपाली पहूचे जहा जीएम अमरेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सीएमडी ने पहले मनवाटोगरी कोल पैच और शिवपुर साइडिग का जायजा लिया। और सेफ्टी और बरसात मे कोयला डिस्पैच मे कोई बाधा न पहूचे इस पर दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद के आउटसोर्सिंग कंपनी और कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनियो के साथ बैठक कर समस्याओ को भी सुना और निवारण का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियो को आम्रपाली चंद्रगुप्त माइंस विस्तार के उत्पन्न समस्याओ की जानकारी ली। साथ ही हर रोज कोल उत्पादन और डिस्पैच उत्पादन का निर्देश सीएमडी ने जीएम को दिया। बताया गया कि बैठक के बाद 650 करोड की लागत से निर्माणाधीन टाउनशीप के प्रगति का जायजा लिया। जानकारो की माने तो सीएमडी को मगध माइंस भी जाना था पर समय अभाव के कारण मगध नही जा पाये। इस दौरान सीएमडी ने जीएम को कई दिशा निर्देश भी दिये। लगभग छह घंटे तक आम्रपाली मे सीएमडी ने बिताया।इस मौके पर पीओ पी के सिन्हा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
सीसीएल के सीएमडी ने आम्रपाली का लिया जायजा
