कोल इंडिया के निदेशक(वित्त) ने मगध का किया दौरा, खदान का निरीक्षण

 

टंडवा: बुधवार को कोल इंडिया के निदेशक(वित्त) मुक्रेश अग्रवाल ने सीसीएल के निदेशक(वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं महाप्रबंधक(वित्त) सुशिल कुमार सिन्हा के साथ सीसीएल के महत्वकांक्षी परियोजना मगध परियोजना का दौरा किया। कोल इंडिया के निदेशक(वित्त) मुक्रेश अग्रवाल का मगध परियोजना में यह पहला दौरा था। श्री अग्रवाल सर्वप्रथम मगध परियोजना कार्यालय के प्रांगण में स्तिथ अवंतिका गेस्ट हाउस पहुँचे जहां मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, परियोजन पदाधिकारी सदाला सत्यानारायणा सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। निदेशक(वित्त) ने अपने दौरे का दौरान परियोजना के व्यू पॉइंट से खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं खदान संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर महाप्रबंधक के साथ सार्थक चर्चा की। उन्होंने उत्पादन व डिस्पैच सम्बन्धी गतिविधियों और खदान के विस्तार योजना की जानकारी लिया । इस दौरान महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने कोल इंडिया के निदेशक(वित्त) मुकेश अग्रवाल को परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं परियोजना की जानकारी दी। मुक्रेश अग्रवाल ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी यात्रा को चिह्नित करने के लिए वृक्षारोपण भी किया। मौक़े पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ व उनकी टीम उपस्थित रही। फोटो

Related posts

Leave a Comment