टंडवा: सीसीएल मुख्यालय रांची मे सीसीएल का 49वा स्थापना दिवस 2023 सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में मगध के जीएम नृपेन्द्र नाथ का डंका बजा।मगध-संघमित्रा क्षेत्र को बजट लक्ष्य के मुकाबले लाभ में उच्चतम वृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार जीएम नृपेन्द्र नाथ को दिया गया। मगध परियोजना ने कोयला प्रेषण के उपलब्धि में सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट खदान के लिए ग्रुप-ए श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के साथ उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट माइनिंग के लिए ग्रुप-ए श्रेणी में दूसरा पुरस्कार जीते। यह पुरस्कार सीसीएल के सीएमडी ने दिया।
49वा स्थापना दिवस पर मगध के जीएम नृपेन्द्र नाथ का बजा डंका, हुए सम्मानित
