टंडवा: सीसीएल के कोल परियोजनाओ में सालों से जमे सीसीएल के कुछ बाबू ट्रक चालको को स्पेशल कोयला देने के नाम पर अवैध वसूली का वीडीयो वायरल ने मगध आमरपाली के अधिकारियों को शर्मशार कर दिया है। चर्चा है कि प्रति ट्रको से अवैध उगाही से संबंधित एक वीडीयो वायरल से कोयलांचल में सनसनी मच गयी। आरोप है कि हर ट्रक से 2500 से 3000 रू की अवैध वसूली होती है।अमूमन हर रोज 10 से 15 ट्रको पर रोड सेल का ऐसा किस्म का कोयला उठाव होता है। ऐसे ही मगध में गुरुवार को सीसीएल के एक बाबू की काली करतूतों की वीडीयो वायरल हुई तो पीओ एस सत्यनारायण ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीसीएल के ओवरमैन की ड्यूटी कोयले की स्टाक में होती है जिनके देख रेख मे हर रोज दो सौ ट्रकों पर लोकल सेल का कोयला लोडिंग होता है। जानकारों की मानें तो स्पेशल कोयला चमकदार और 20 से 25 किलो को एक टूकडा होता है जिसका बनारस की मंडियों में मुंहमांगे कीमत मिलती है। सुत्रों के अनुसार स्पेशल कोयले लोडिंग के लिए 1500 के आसपास लोडरो को भुगतान किया जाता है शेष राशि की बंदरबांट होती है। जानकारों के मुताबिक गुरुवार को मगध में एक ओवरमैन ट्रक के कर्मियों से कथित पैसा लेते हुए वीडीयो वायरल हुआ तो पीओ ने सस्पेंड कर दिया। इधर आरोपी ने पैसे की लेने के आरोप को बेबूनियाद करार दिया है। जानकारों की मानें तो मगध आमरपाली में यह खेल सालो से चल रहा है। इधर मगध के पीओ कहते हैं कि ऐसे ही आरोप में इसके पहले दो सीसीएल कर्मियों को निलंबित किये जा चुके है। सवाल कोयलांचल में यह उठ रहा है कि जब भ्रष्टाचार के मामले में दो कर्मी पहले ही सस्पेंड किये गये तो इस कथित उगाही पर प्रबंधन लगाम क्यों नहीं लगा पाया। सवाल यह भी है कि संवेदनशील पदों पर ऐसे बाबू सालों से क्यों जमे हैं?
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...