टंडवा: सीसीएल के कोल परियोजनाओ में सालों से जमे सीसीएल के कुछ बाबू ट्रक चालको को स्पेशल कोयला देने के नाम पर अवैध वसूली का वीडीयो वायरल ने मगध आमरपाली के अधिकारियों को शर्मशार कर दिया है। चर्चा है कि प्रति ट्रको से अवैध उगाही से संबंधित एक वीडीयो वायरल से कोयलांचल में सनसनी मच गयी। आरोप है कि हर ट्रक से 2500 से 3000 रू की अवैध वसूली होती है।अमूमन हर रोज 10 से 15 ट्रको पर रोड सेल का ऐसा किस्म का कोयला उठाव होता है। ऐसे ही मगध में गुरुवार को सीसीएल के एक बाबू की काली करतूतों की वीडीयो वायरल हुई तो पीओ एस सत्यनारायण ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीसीएल के ओवरमैन की ड्यूटी कोयले की स्टाक में होती है जिनके देख रेख मे हर रोज दो सौ ट्रकों पर लोकल सेल का कोयला लोडिंग होता है। जानकारों की मानें तो स्पेशल कोयला चमकदार और 20 से 25 किलो को एक टूकडा होता है जिसका बनारस की मंडियों में मुंहमांगे कीमत मिलती है। सुत्रों के अनुसार स्पेशल कोयले लोडिंग के लिए 1500 के आसपास लोडरो को भुगतान किया जाता है शेष राशि की बंदरबांट होती है। जानकारों के मुताबिक गुरुवार को मगध में एक ओवरमैन ट्रक के कर्मियों से कथित पैसा लेते हुए वीडीयो वायरल हुआ तो पीओ ने सस्पेंड कर दिया। इधर आरोपी ने पैसे की लेने के आरोप को बेबूनियाद करार दिया है। जानकारों की मानें तो मगध आमरपाली में यह खेल सालो से चल रहा है। इधर मगध के पीओ कहते हैं कि ऐसे ही आरोप में इसके पहले दो सीसीएल कर्मियों को निलंबित किये जा चुके है। सवाल कोयलांचल में यह उठ रहा है कि जब भ्रष्टाचार के मामले में दो कर्मी पहले ही सस्पेंड किये गये तो इस कथित उगाही पर प्रबंधन लगाम क्यों नहीं लगा पाया। सवाल यह भी है कि संवेदनशील पदों पर ऐसे बाबू सालों से क्यों जमे हैं?
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...