सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे जिले के प्रमुख चौक-चौराहे – एसपी

– 24 घंटे के अंदर 3 चोरी की घटना का उद्भेदन, 2 नाबालिक गिरफ्तार, सामान बरामद

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में साल के अंतिम सप्ताह में एक साथ तीन जगहों पर चोरी की घटना घटी। जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया। आखिर हो भी क्यों न जब थाना प्रभारी किसी काम से अचानक छुट्टी पर चले गए हों। यह घटना 26 दिसंबर की है। इस दौरान पुलिस मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरायकेला थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर कुछ ही घंटे के अंतराल पर लगातार तीन चोरियां हो गई। जिसमें अनंत ज्वैलर्स, एक मंदिर और होटल का एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली तो उन्होंने सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जिसमें 4 एसआई, 3 हवलदार और 4 सिपाही शामिल थे। इस दौरान अनुसंधान के क्रम में टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज समेत अन्य तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर मात्र 24 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया। इस शानदार रिकवरी से एसपी डॉ बिमल एक बार फिर से चर्चा में आ गए। जिले के लोग आश्चर्यचकित रह गए कि थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में गठित टीम ने अविलंब तीनों घटनाओं का उद्भेदन करते हुए चोरी के सभी सामानों को जप्त भी कर लिया। वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक शातिर चोर है। साथ ही उसपर सरायकेला थाने में इसी साल तीन मामले भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए सभी को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं जिले की सुरक्षा को लेकर लगातार कुछ न कुछ नया करने की सोच रखने वाले एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि नए साल में क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े प्रतिष्ठान के मालिकों से अनुरोध होगा कि आप अपने दुकानों, फैक्ट्री और गोदामों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। ताकि घटना के बाद उसके माध्यम से मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे बहुत आसानी और कम कीमत पर उपलब्ध हो जाता है। साथ ही यह एंड्रॉयड मोबाईल से भी कनेक्ट हो जाता है। जिससे व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान की निगरानी करने में आसानी होगी। इसी तरह उन्होंने कहा कि नए साल में सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर व्यापारियों के साथ जिले के विभिन्न थानों में एक बैठक भी बुलाई जाएगी। जबकि विभिन्न कंपनियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी घटना और दुर्घटना के बाद पुलिस को शीघ्र कार्रवाई में मदद मिल सके।

Related posts