जमशेदपुर : रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं मंगलवार शहर में जिला पुलिस बल द्वारा साकची सीसीआर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पूर्व एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मौजूद कर्मियों से कहा कि अगले 48 घंटे तक उन्हें सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर पर नजर बनाए रखनी है। इसी तरह उन्होंने टाइगर मोबाइल जवानों को भी कई निर्देश दिए। और तो और एसएसपी ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च भी निकाला। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। साथ ही दंडाधिकारी भी तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि रामनवमी में विशेष बाइक क्यूआरटी भी बनाई गई है। जिसकी मॉनिटरिंग डीएसपी करेंगे। जिससे शहर में नजर बनाए रखने में आसानी भी होगी। कई चेकपोस्ट भी बनाए गए है। वहीं हुड़दंगियों पर भी विशेष नजर है। जिसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए है। अगर आम जनता को किसी भी प्रकार की जानकारी देनी है तो वे नियंत्रण कक्ष में 0657-2230555, 2912047 या 7091091825 पर व्हाट्सएप कर जानकारी दे सकते है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...