जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में रविवार की सुबह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत अन्य भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की राजनीति में एकाधिकार चाहती है। केंद्र सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रिज किया है। उन्होंने कहा कि 14 लाख 40 हजार रुपए हमारा पेनल्टी बनता है। मगर उसकी जगह अकाउंट में रखे 210 करोड़ रुपए की पेनल्टी कांग्रेस पार्टी पर लगाई गई है। यह कहां का लोकतंत्र है। उन्होने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार वको ओवर लेकर पूरा लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। साथ ही एजेंसी का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों को भी परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और जूल्म का जबाब सत्याग्रह से देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ छवि और भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करती है। अगर ऐसा है तो पार्टी को बताना चाहिए कि इलेक्ट्रॉन बॉन्ड के रूप में 8225 करोड़ रुपए कहां से आए और किसने दिए। जिनकी हैसियत 2 करोड रुपए की भी नहीं है। वे भाजपा को 200 करोड रुपए दान दे रहे हैं। इनकी आमदनी क्या है और ये इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इसी तरह उन्होंने कहा कि 29 फर्जी सेल कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रॉन बॉन्ड के नाम पर भाजपा को दान दिया गया है। इस दान से इन कंपनियों को क्या फायदा हुआ, यह भी जांच का विषय है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...