जमशेदपुर : झारखंड राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के आदेश पर सोमवार की सुबह सभी सेंट्रल जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। इसी क्रम शहर के परसुडीह थाना अंतर्गत घाघीडीह सेंट्रल जेल में सुबह 9 बजे जिला प्रशासन की टीम ने अचानक छापेमारी की। जिसका नेतृत्व जिले के डीसी मंजुनाथ भजंत्री खुद कर रहे थे। उनके साथ एसएसपी किशोर कौशल भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। वहीं छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी भी ली गई। मगर किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी नहीं है। पुलिस बल की मौजूदगी में जेल के कोने-कोने की तलाशी ली गई। साथ ही छापेमारी के दौरान सारे कैदी अपने-अपने वार्ड से बाहर थे। इसी क्रम में शातिर अपराधियों के वार्डों को भी खंगाला गया। वहीं मौके पर मौजूद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे रुटीन छापेमारी बताया है। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रांची, धनबाद, जमशेदपुर दुमका समेत राज्य के सारे सेंट्रल जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। जहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां भी पाई गई। मगर अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं सेंट्रल जेलों में एक साथ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जेल से चल रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक खुलासा नहीं हो पाया था।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...