सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई जांच हो : अशोक महतो

Md Mumtaz

खलारी: जेसीसी द्वारा 28 जनवरी को आयोजित हुई जेएसएसएल, सीजीएल परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा आरोप लगाना कि पेपर 1 एवं 2 की उत्तर कुंजिका का मोबाइल पर वायरल होना सीजीएल परीक्षा में महाघोटाला हुआ है। उक्त बात डॉक्टर अम्बेडकर विचार मंच खलारी अध्यक्ष अशोक महतो ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होने कहा कि 8 वर्षो के बाद झारखंड में सीजीएल परीक्षा हुई और पेपर लीक बात सामने आ रही है। जो के झारखंड के शक्तिबोध और सौंदर्यबोध पर कुठाराघात है। सीजीएल एवं अन्य परीक्षाओं का पेपर लीक कर झारखंड के मुलवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े गरीब छात्रों के कड़ी मेहनत में पानी में मिलाने का काम यहां के नौकरशाह दलाल एवं भ्रष्ट कोचिंग सेंटर वाले हमेशा करते आ रहे हैं पर यहां के सभी राजनैतिक दल के विधायक सांसद मंत्रीगण खामोश है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि सीजीएल की 28 जनवरी 2024 को हुई परीक्षा को रद्द किया जाए तथा पेपर लीक की बात को सीबीआई से जांच कराई जाए। झारखंड के सभी मूलनिवासी, आदिवासी छात्रों को अब धर्म की नीद से जागकर अपनी स्मिता और हक लेने की जरूरत है अन्यथा बाहरी ताकतें झारखंड को उपनिवेश बना कर हमारा मानसिक, समाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक शोषण करते रहेंगे।

Related posts