जमशेदपुर : कोल्हान सिखों की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह और उनके सलाहकार सह झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने सोमवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को परा समर्थन दिया। वहीं आयोजित एक जनसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेताओं ने जमकर कोसा भी। इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी उपस्थित रहे। साथ ही झामुमो लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती ने चुनाव में सभी से उनके पक्ष में समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि जमशेदपुर से वर्तमान भाजपा के सांसद ने विगत 10 वर्षो के कार्यकाल में एक भी जनहित के कार्य नहीं किए हैं और केंद्र में भाजपा की सरकार के इशारे पर वो केवल बड़े बड़े दावे करते हैं। मगर धरातल पर उनका कार्य नजर ही नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि जिस सिख समुदाय ने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है। आज मोदी सरकार उनपर दमनकारी नीति अपना रही है। जिसका उदाहरण किसान आंदोलन है और जिसमें कई किसान शहीद हो गए थे। इसी तरह विधायक मंगल कालिंदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और झामुमो नेत्री कमलजीत कौर गिल ने भी केंद्र सरकार की खामियां गिनाई। साथ ही सिख समाज को भरोसा दिया कि चुनाव जीतने पर वे आपके हर आंदोलन में सहयोग करेंगे। उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। मौके प्रत्याशी समीर महंती और विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में हरपाल सिंह हीरे भी उपस्थित रहे। मौके पर झामुमो से महावीर मुर्मू, हर मिन्दर सिंह मिंदी, जगदीश जग्गा, निशान सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे। वहीं प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि वह अपने सम्मान और हक की आवाज बनकर इंडी गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन कर रहे हैं। अगर समाज के प्रमुख की बातों को नहीं माना जाता है तो यह सरासर गलत है। साथ ही आजसू सुप्रीमो के कार्यक्रम में देखने वाले अपनों को वह समीर महंती के पक्ष में ला पाते हैं कि नहीं?
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...