रांची : रातू रोड में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर रातू रोड चौक किशोरी यादव चौक की यातायात में फेरबदल किया गया है।इसके तहत रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक के रूट को एक महीने के लिए डाइवर्ट किया गया है। रांची ट्रैफिक पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। जबकि किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया है।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
- -पिस्का मोड़ से आने वाली सभी ऑटो ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क और अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहन न्यू मार्केट चौक से बाएं होते हुए राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर परिचालन करेंगे।
- -कांके रोड़ से रातू रोड आने वाली ऑटो- ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्ध कान्हू पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगी।
- -रेडियम चौक की ओर से आने वाली वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर परिचालन करेंगे।