फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी स्पेशल-26 देखकर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन की ठगी

– चार गिरफ्तार, महिला और सरगना समेत तीन फरार, सामान बरामद

– एक माह तक प्लानिंग और मूवी सीन का रिहर्सल कर दिया घटना को अंजाम

जमशेदपुर : बीते 24 सितंबर सुंदरनगर थाना अंतर्गत जोंडरागोड़ा लाइन टोला पटेल बगान मेट्स इंडिया कंपनी के पास रहने वाली एम. मेरी नामक महिला के घर में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 से प्रेरित होकर टाटा सूमो वाहन से पहुंचे महिला समेत सात की संख्या में आरोपियों ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड किया। इस दौरान सभी आरोपी सूट-बूट और टाई में इनकम टैक्स अधिकारी की तरह ही लग रहे थे। घटना के दौरान सभी ने पूरे घर के एक-एक कोने की तलाशी भी ली। साथ ही अलमारी पलंग समेत सभी सामानों को उलट पलट कर रख दिया। रेड के दौरान आरोपियों ने घर से नगद 8000 रुपए और लाखों के गने को जब्त किया। वहीं आरोपियों ने जब्त सामानों की सीजर लिस्ट भी बनाई और जिसमें महिला से हस्ताक्षर भी करवाया। जिसके बाद सभी आरोपी सूमो वाहन पर बैठकर फरार हो गए। घटना के दौरान महिला समेत 5 आरोपी घर में मौजूद थे।

जबकि दो आरोपी घर के बाहर रहकर रेकी कर रहे थे। घटना के बाद महिला ने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने महिला के घर पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। जांच करने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने में एक मामला भी दर्ज किया। वहीं एसएसपी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें स्थाई पता सरायकेला तबलापुर तितिरबेला सह वर्तमान में बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी चालक अजय पूर्ति, पश्चिम सिंहभूम जगन्नाथपुर केंदुआ गांव निवासी चालक कांडे तिरिया, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा मुफस्सिल टुंगरी पीसी बिरुवा पथ निवासी आरोपी कमलेश तिरिया और मुसाबनी नर्स लाइन का रहने वाला चालक प्रमित पूर्ति शामिल है।

इनकी निशानदही पर पुलिस ने एक सफेद टाटा सूमो वाहन, काले रंग का स्कॉर्पियो वाहन, सफेद मारुति ब्रेजा वाहन, काले रंग का बैग, ताला तोड़ने वाला गैस कटर, हथौड़ी, स्क्रूड्राइवर, छेनी, काले रंग का फॉर्मल पैंट एक, ब्लू रंग का फॉर्मल पैंट एक, हल्का गुलाबी रंग का फॉर्मल शर्ट एक हल्का आसमारी रंग का फॉर्मल शर्ट दो और मोबाइल बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर एएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपी एक माह से घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपियों को घर में बहुत सारे रुपए और गहने होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। जबकि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों को महिला एम. मेरी के घर में 50 करोड रुपए और लाखों के गहने होने की सूचना मिली थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए सभी आरोपियों ने मिलकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की बॉलीवुड मूवी स्पेशल-26 के हर सीन को बार-बार देखा। जिसके बाद सभी ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड डालने की रिहर्सल भी की। लगभग एक माह तक आरोपियों ने फिल्म के हर सीन का रिहर्सल किया। जिसके बाद चाईबासा के रहने वाले मास्टरमाइंड सिंकू टाइटल नामक आरोपी के साथ मिलकर सभी ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी अपने साथ रुपए रखने के लिए चार बड़े बैग और दो बोरे भी लेकर गए थे। पुलिस टीम को जांच के क्रम में घटना में प्रयुक्त टाटा सूमो वाहन की फुटेज भागने के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के घर जिलिंगगोड़ा के आस-पास मिली। जिसकी मदद से पुलिस चाईबासा पहुंची और वहां से तीनों चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सूमो भी बरामद कर लिया। वहीं पूछताछ के दौरान चालकों ने स्कॉर्पियो और मारुति ब्रेजा वाहन के बारे में भी बताया।

जिसके बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार आरोपी कमलेश तिरिया जब्त स्कॉर्पियो वाहन का मालिक है और उसके वाहन में भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कमलेश तिरिया को भी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद सूमो के साथ उसका स्कॉर्पियो भाड़े पर लेकर उसे भी साथ चलने को कहा। वहीं कमलेश सीरिया पहली बार इनकम टैक्स रेड में गया था। इस दौरान उसके मन में उत्सुकता थी कि 50 करोड़ रुपए उसे एक साथ देखने को मिलेंगे। मगर रेड के दौरान जब घर से कुछ रुपए और गहने मिले तो वह वापस अपने स्कॉर्पियो में बैठकर वहां से निकल गया। पता चला है कि उसका कोई रिश्तेदार भाजपा का नेता है। जिसके कारण उसने भी अपने वाहन में भाजपा का झंडा लगा रखा है। वहीं मामले में मास्टरमाइंड महिला समेत 3 मुख्य आरोपी अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में एएसपी के अलावा जादूगोड़ा अंचल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, सुंदरनगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार, सुंदरनगर थाना के एसआई अमित कुमार मुर्मू, हर्ष कुमार साह, जादूगोड़ा थाना के एसआई दीपेश कुमार, सुंदरनगर थाना के हवलदार कामता प्रसाद और आरक्षी पंकज कुमार भी शामिल थे।

Related posts