टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा में चार दिवसीय अनुष्ठान महापर्व छठ के दूसरे दिन लोगों ने करना का प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न घाटों में 50,000 से अधिक श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
इस दौरान टंडवा के सूर्य मंदिर, तेलियाडी, धनगडा, सराडू, मिश्रौल सिसय, वृन्दा, खधैया, कबरा, राहम, बड़गांव समेत अन्य छठ घाटों पर को दूधिया रोशनी से सजाया गया है। सद्भावना छठपूजा समिति की ओर से सराढू में शनिवार शाम गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा ।
इसके लिए बनारस से आचार्य मांगे गए हैं इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक किसुन कुमार दास, आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार, मगध जीएम नृपेन्द्र नाथ समेत अन्य शामिल रहेंगे। सद्भावना के सुजीत कुमार ने बताया कि छठव्रतियों के लिए विशेष सुविधा है। इधर पुलिस ने छठघाटो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।