सुरक्षा को लेकर छठ घाटों का दौरा किया बीडीओ, थानेदार व इंस्पेक्टर

250 लोगों के बीच निशुल्क फल का वितरण

संजय सागर

बड़कागाँव: छठ पूजा को लेकर बड़कागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का अवलोकन किया. इन पदाधिकारियों ने छठ घाटों के सुरक्षा की दृष्टि कोण से समिति के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि तालाब एवं नदियों पर बनाए गए छठ घाट में उनकी गहराई को माप ले, यदि गहराई अधिक हो तो बांस का बैरियर लगाकर उसे चिन्हित कर दें. ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरा पानी में ना जा सके. आपातकालीन स्थिति के लिए हवा भरा ट्यूब एवम कुछ तैराक को तत्पर रखें. ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने कहा कि विशेष रूप से तालाबों के किनारे बने छठ घाट में इन चीजों को ध्यान में रखते हुए जरूर अनुपालन करें. छठ घाटों की साफ -सफाई एंव छठव्रती को आने-जाने के लिए रास्ता का कार्य श्रद्धालुओं द्वारा पूरी की जा चुकी है.मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, बीपीओ हीरो महतो मौजूद थे. बड़कागांव के गुरु चट्टी निवासी समाजसेवी बिंदेश्वरी दांगी उर्फ बिंदु ने 250 छठ व्रतियों के बीच निशुल्क फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया. पूजन सामग्री का वितरण बड़कागांव पूर्वी पंचायत, मध्य पंचायत, पश्चिमी पंचायत के विभिन्न टोलों एवं मोहल्ले में किया. मौके पर प्रेमनाथ महतो, कंचन महतो, अनिल कुमार महतो, देवेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, पिंटू गुप्ता समिति अन्य लोगों ने किया. बड़कागांव छठ पूजा समिति पीपल नदी द्वारा सफाई अभियान किया गया.

Related posts