छठ व्रतियों व राहगीरों के स्वागत में करते हैं मछली पट्टी मार्ग की सफाई
कतरास: छठ महापर्व एक ऐसा पर्व है. जिसमें श्रद्धा भाव से सभी वर्ग के लोग शहर, गली, मुहल्ला की साफ-सफाई में लग जाते हैं. जिसमें कतरास कोयलांचल के मुसलिम समुदाय के लोग भी शामिल रहते है. छठ पर्व पर अस्था रखते हुए पचगढ़ी शहर के मच्छली पट्टी, गुहीबांध के मंशाहारी दुकानदार छठ शुरू होते नहाय खाय के दिन से अपना-अपना दुकान बंद कर देते है और छठ समाप्ति के उपरांत ही खोलते हैं. साथ ही मुसलिम भाई छठ व्रतियों व राहगिरों के स्वागत में पूरा मछली पट्टी मार्ग का भी सफाई करते है. समाजसेवी मासूम खान, परवेज इकबाल, सुलतान अहमद, फिरोज रजा, नईम अंसारी, मो बाबला, मुन्ना सिद्दीकी ने छठ पर्व पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दिया है.